जसवंत नगर सीएचसी में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने दान किया अपना खून

*डॉक्टर सुशील कुमार ने बांटे प्रमाण पत्र

 

   फोटो :- सीएचसी में रक्तदान शिविर में रक्तदान किया जाता हुआ, एक रक्तदाता को प्रमाणपत्र प्रदान करते  डॉक्टर सुशील कुमार
   
जसवंतनगर (इटावा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर पर मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मात्र 6 यूनिट ही रक्त एकत्रित हो सका ।

       सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि यह रक्तदान शिविर जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में  आयोजित था।  इस रक्तदान  शिविर का बाकायदा अखबारों के जरिए प्रचार भी किया  गया था, मगर बहुत ही कम मात्रा में रक्तदाता पहुंचे ,फिर भी 6 लोगों ने रक्तदान करके लोगों की जान बचाने के लिए अपना रक्त प्रदान किया।
       इन छह में पांच तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही थे, जबकि एक पब्लिक के  व्यक्ति ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में अमित यादव, डॉ वीरेंद्र सिंह, अतुल कुमार, ओमवीर सिंह, डॉक्टर तृप्ति सिंह ,अंकित कुमार शामिल थे।
    श्री यादव ने बताया कि लोगों में इस बात का भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी होती है, जबकि यह बात सर्वथा गलत है। जितना रक्त दान किया जाता है ,उतना ही रक्त शरीर स्वयं बना लेता है और रक्तदान करने से कोई भी कमजोरी या किसी भी तरह की बीमारी नहीं लगती है।
     उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जाए, अवश्य ही रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से ही जरूरतमंद बीमार लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम रक्त नहीं बनाया जा सकता है, केवल मनुष्य के खून से ही किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
          जिन्होंने रक्तदान किया उनमें चार का रक्त ओ प्लस ग्रुप का था जबकि एक का ए बी पॉजिटिव तथा अन्य का बी प्लस ग्रुप का था।
         इस अवसर पर जिला अस्पताल से डॉक्टर अरुण मेरोठिया ,फूल सिंह एलटी, रजनी निगम काउंसलर,नरेंद्र गोस्वामी सीनियर नर्स, रामबाबू वार्ड बॉय और विशाल कुमार वार्ड बॉय आदि रक्तदान कराने सीएचसी आए थे। रक्तदान करने वालों को अंत में डॉक्टर सुशील कुमार ने रक्तदान के प्रमाण पत्र भेंट किये।
____
   *वेदव्रत गुप्ता
____
  

Related Articles

Back to top button