स्टेट खेलों में  कानपुर मण्डल से जसवन्तनगर के खो खो खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन

    *खो खो टीम में जसवन्तनगर के मीरखपुर पुठिया और धरवार के बच्चे शामिल

 फोटो:- जोरदार खो  खो खेलने वाले जसवंतनगर के खिलाड़ी
______ 
 जसवंतनगर(इटावा)।राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितायें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया लखनऊ में आयोजित हुई, जिसमें मण्डल स्तर की विजेता 18 टीमों ने  भाग लिया
     जनपद इटावा के विकासखण्ड जसवंतनगर के मीरखपुर पुठिया एवं धरवार के बच्चों ने खो खो प्रतियोगिता में आजाद इंस्टीट्यूट लखनऊ में प्रतिभाग कर कानपुर मण्डल का प्रतिनिधित्व किया।
 जिसमेंप्राथमिक स्तर बालक वर्ग में पहला मैच कानपुर मण्डल और झांसी के मध्य हुआ कानपुर मण्डल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 मिनट में ही लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की। अगला रोमांचक मुकाबला बस्ती और कानपुर मण्डल के मध्य हुआ जिसमें मात्र 15 सेकेंड के अंतर से बस्ती ने कड़े मुकाबले में कानपुर मण्डल को हरा कर फाइनल मैच पर भी कब्जा किया।
    जूनियर स्तर के बालक वर्ग में पहला मुकाबला अलीगढ़ मण्डल से हुआ, जिसमें शानदार प्रदर्शन कर 3-0 से यह मुकाबला जीत लिया।दूसरा मुकाबला आजमगढ़ मण्डल से हुआ काटें की टक्कर में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कानपुर मण्डल के  इटावा के मीरखपुर पुठिया के बच्चों ने मुकाबला जीत लिया। इसके उपरांत विंध्याचल मण्डल से कानपुर मण्डल ने आसानी से जीत दर्ज की अब मुकाबला गोरखपुर मण्डल एवं इटावा के मध्य था बहुत ही रोमांचकारी मैच में दर्शकों को तालियां बजाने पर दोनों ही टीमों ने मजबूर किया मात्र कुछ सेकेंड के अंतर से गोरखपुर मण्डल ने कानपुर मण्डल पर जीत दर्ज की।             जसवंतनगर के ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने बताया कि हमारे बच्चों की टीम प्रदेश स्तर पर तीसरे नम्बर पर स्थान प्राप्त किया है।  आगामी वर्षों में जनपद इटावा के बच्चे प्रदेश स्तर पर विजेता का खिताब अपने नाम करेंगें। 
    खेल प्रशिक्षक उमेश चन्द्र यादव, अमरपाल सिंह यादव,सत्यनारायण प्रसाद,देवेंद्र कुमार, लालू यादव  ने बच्चों के खेल की प्रसंशा करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरे नम्बर का प्रदर्शन करना भी गर्व की बात है।
       जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर अलकेश कुमार सकलेचा जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक, प्रमिला पाठक, योगेंद्र चौधरी, शोएब आलम, अजयपाल यादव एवं समस्त ब्लाक व्यायाम शिक्षकों अनुदेशकों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के जबरदस्त प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।
___
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button