गांधी जी की भारत जोड़ने यात्रा से संबंधित कुछ वार्ता शांति ग्रैंड होटल रायबरेली में आयोजित
माधव सन्देश संवाददाता
रायबरेली, राहुल गांधी जी की भारत जोड़ने यात्रा से संबंधित कुछ वार्ता शांति ग्रैंड होटल रायबरेली में आयोजित की गई प्रेस वार्ता का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन क राय जी वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुशील पासी जी मौजूद रहे । सी पी राय जी ने कहा कि राहुल जी न्याय यात्रा लेकर चले हैं पहले भारत जोड़ो यात्रा थी अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा है तमाम तरह का अन्याय देश में है उस अन्याय के खिलाफ लड़ने की यात्रा है संविधान और लोकतंत्र बचाने की यात्रा है राहुल जी की
यात्रा कल रायबरेली आएगी मैं आप लोगों से मिलने आया था और अपील करने आया था कि आप सब लोग इस यात्रा का साथ दीजिए यह यात्रा देश और संविधान को बचाने की यात्रा है यह यात्रा किसान और जवान को बचाने की यात्रा है यह यात्रा इस देश की अस्मिता को बचाने की यात्रा है देश की विदेश नीति बर्बाद हो गई है देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है चार गुना कर्जा हो गया है मोदी जी की सरकार में देश पर चीन ने 2200 किलोमीटर हमारे देश में कब्जा कर लिया है बेरोजगारी 45 साल में सबसे चरम पर है जिस महंगाई के नाम पर मोदी जी आए थे वह आसमान छू रही है रुपए को कह के आए थे कि रुपया डॉलर के मुकाबले बराबर हो जाएगा वह पाताल में चला गया है सस्ता पेट्रोल देने का वादा करके आए थे आप देख रहे पेट्रोल कहां पर है तो इन सारे मुद्दों को विदेश नीति का हालत यह है कि हमारे पड़ोसी देशों से हमारे रिश्ते बिगड़ गए हैं और छोटे-छोटे देश हमको आंख दिखा रहे हैं तो क्या भारत इतना कमजोर था
जिस बांग्लादेश को हमने बनाया वो हमसे दूर होता जा रहा है हर बुरे वक्त में जिस रूस ने हमारा साथ दिया वो पाकिस्तान की तरफ बढ़ता जा रहा है तो विदेश नीति हो देश नीति हो आर्थिक नीति हो सामाजिक नीति हो सुरक्षा नीति हो रोजगार नीति हो स्वास्थ्य की नीति हो शिक्षा नीति हो सारे ही फ्रंट पर यह सरकार पूरी तरह फेल हो गई है सवाल हमारा आपका तो ही है हमारे आने वाली पीढ़ियों का सवाल है अगर आज जीडीपी का 85 पर देश पर कर्जा है हमारा जब कोई बच्चा पैदा होता है डेढ़ लाख कर्जा लेकर पैदा होता है इससे थोड़ा ही ज्यादा कर्जा हो जाने पर श्रीलंका में दिवाली पन के ककार पर पहुंच गया श्रीलंका और आपने देखा कि वहां
क्या हुआ हमको इस देश को सारे हालात से बचाना है हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि हमआप मिलकर के अपनी अपनी भूमिका अदा करें ।