शिवपाल के जन्म दिन पर “स्वधा हॉस्पिटल”में फ्री मेडिकल कैंप,721 मरीजों की जांच
*दूर-दूर से मरीज आए जांच कराने *पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह ने शिविर का किया उद्घाटन *16 फरवरी को शिवपाल सिंह यादव करेंगे स्वधा हॉस्पिटल का उद्घाटन

फोटो:- मेगा मेडिकल कैंप में मरीज की जांच करते हुए डॉक्टर तथा कैंप का उद्घाटन करते चौधरी रामपाल सिंह यादव, अस्पताल की बिल्डिंग
______
जसवंतनगर (इटावा)। नगर में नव स्थापित और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं युक्त “स्वधा हॉस्पिटल” में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के 69 वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में बुधवार को रिकॉर्ड 721 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

♦
शिविर का उद्घाटन चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संस्थापक और कई बार जसवंत नगर विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख रहे चौधरी रामपाल सिंह यादव ने फीता काटकर किया।



शिविर में पैथोलॉजी जांच के लिए भी मरीजो के रक्त नमूने लिए जा रहे थे। इसके अलावा शुगर की जांच भी हो रही थी ।अनेक मरीजों की ईसीजी जांच भी की गई। इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा से मरीजो के डिजिटल एक्सरे भी किए गए। सबसे खास बात तो यह थी कि शिवपाल सिंह यादव के जन्म को लेकर इस शिविर में पहुंचे मरीजों से कोई भुगतान नहीं लिया गया।
स्वधा हॉस्पिटल के उद्घाटन से पूर्व आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से यह बात स्पष्ट हो गई है कि इस अस्पताल का भविष्य उज्जवल है और यहां के क्षेत्रवासी इस अस्पताल से अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उम्मीदें लगाए हैं।
चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन तथा स्वधा हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक(एम डी) अनुज मोंटी यादव ने बताया है कि मेगा मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में आए मरीजो के प्रोत्साहन ने इस अस्पताल के संस्थापक मंडल को काफी प्रोत्साहित किया है और हम उम्मीद करते हैं कि शीघ्र हम आगरा, कानपुर ,लखनऊ, दिल्ली जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं यहां जसवंतनगर में इस अस्पताल के मार्फत लोगों को दे सकेंगे। उन्होंने बताया की यह अपनी हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 16 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे स्वधा हॉस्पिटल का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के करकमलों द्वारा होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर मौजूद रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद रहकर आशीर्वाद दें।
वेदव्रत गुप्ता
_____