घर की लक्ष्मी हैं बेटियां, पुरस्कृत हुईं छात्राएं
इटावा। बेटियां बहुत भाग्यशाली होती हैं। बेटियों का घर, समाज, राज्य और देश में बड़ा योगदान है। लेकिन जब तक उनको घर में नहीं पहचाना जाएगा, तब तक समाज स्वीकार नहीं करेगा। ड्राइंग के जरिए क्या बनाया, इसी संदेश को लेकर घर की लक्ष्मी हैं बेटियां कार्यक्रम आयोजित हुआ।
यह बात नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा ने मंगलवार को तहसील सभागार में घर की लक्ष्मी हैं बेटियां की विजेता छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर व मेडल पहनाकर पुरस्कृत करते हुए कही। इटावा महोत्सव पंडाल में 17 दिसंबर को आयोजित हुए इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ज्योति वर्मा ने परिणामों की घोषणा की। प्राथमिक वर्ग विविध वेश- भूषा प्रदर्शन में पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जास्वी पटेल प्रथम, कंपोजिट विद्यालय नगला गौर की अवनी द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय मड़ैया पुल की सोनम व केंद्रीय विद्यालय की अंशिका पटेल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन सहित पोस्टर बनाओ कनिष्ठ वर्ग में सेंट मैरी इंटर कॉलेज की अरविका शाक्य प्रथम, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की रिद्धिमा सिंह द्वितीय, सेंट मैरी इण्टर कॉलेज की परिधि बिस्वास व पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल की अपूर्वा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन जागृति वर्मा ने किया। जबकि गुरुकुल एकेडमी, ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, जनसहयोगी बालिका इंटर कॉलेज, आदर्श प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय नगला गौर, थियोसोफिकल इंटर कॉलेज, जीसी जीनियस पब्लिक स्कूल, सुभाष इंटर कॉलेज विक्रमपुर, सैनिक हायर सेकेंडरी स्कूल कर्री पुलिया, शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज के बच्चे भी पुरस्कृत हुए। कार्यक्रम में मनोरमा वर्मा, आंचल, उज्जवल पटेल, मुनिराज ने सहयोग प्रदान किया। इस दौरान प्रदर्शनी कार्यकारिणी समिति के सदस्य बृजेश चंद्र दीक्षित उपस्थित रहे।