नवनिर्मित”स्वधा हॉस्पिटल” में 14 फरवरी को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
*शिवपाल सिंह के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आयोजित *दिन भर चलेगा, मुफ्त इलाज और जांचे * चौ सुघर सिंह ग्रुप द्वारा अस्पताल की स्थापना

फोटो:- “स्वधा हॉस्पिटल” की झलकिया
_______
जसवंतनगर (इटावा)। चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा जसवंतनगर में नव स्थापित मल्टी स्पेशियल्टी एंड रिसर्च सेंटर “स्वधा हॉस्पिटल” में 14 फरवरी दिन बुधवार ,बसंत पंचमी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर एक निशुल्क मेडिकल कैंप(स्वास्थ्य शिविर) का आयोजन होगा।





अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त हॉस्पिटल
________
चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कैंपस में स्थापित किए गए “स्वधा हॉस्पिटल” में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधायें मरीजों को उपलब्ध होगी। यह अस्पताल 24 ×7 खुलेगा । इसमें आपातकालीन सुविधा, प्रसूति गृह (नॉर्मल एवं ऑपरेशन) सुविधा युक्त होगा। गहन चिकित्सा (आईसीयू) एवं वेंटीलेटर सुविधा उपलब्ध रहेगी। आधुनिक ऑपरेशन थिएटर होगा। पैथोलॉजी लैब (जो एनएबीएल मान्यता प्राप्त) होगी। अस्पताल में सर्जिकल आईसीयू, बेबी वारमर व न्यूनेटल केयर (एनआईसीयू), डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और इको तथा ईसीजी, फिजियोथैरेपी की सुविधायें भी मुहैया होगी। उसके अलावा अस्पताल में 100 बेड का जनरल वार्ड और इसके अलावा प्राइवेट वार्ड भी उपलब्ध होंगे।

“स्वधा हॉस्पिटल” बनकर तैयार हो गया है। सूत्रों ने बताया है कि 16 फरवरी को विधिवत उद्घाटन के साथ ही अस्पताल में चिकित्सा सुविधाऐं शुरू कर दी जाएगी।
_____
*वेदव्रत गुप्ता