साइबर क्राइम ने एक लाख रूपए वापस कराए
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन मंे साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा साइबर फ्रॉड यूपीआई के माध्यम से निकाले गये पीडित के 186000 रुपयें पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 1,00,000 रुपये वापस कराये गये।
प्रार्थी योगेन्द्र सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी सर्वाेदय इंटर कॉलेज, लौंगपुर, कुम्हावर, थाना सैफई द्वारा अपने साथ 5 फरवरी को स्वयं के खाते से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड यूपीआई के जरिये 186000 रुपये निकाल लेने के संबंध में साइबर थाना पर प्रार्थना पत्र दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल मार्गदर्शन में थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी, पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर प्रार्थी के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए शनिवार को पीड़ित के 1,00,000 रुपये वापस कराये गये है साथ ही पुलिस टीम द्वारा पीडित को साइबर अपराधों से बचने के लिये जानकारी देकर जागरुक किया गया। अपने रूपये वापस पाकर पीडित द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम व पुलिस की प्रशंसा की गई तथा थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस टीम मंे साइबर क्राइम प्रभारी श्रीकृष्ण मुरारी शामिल रहे।