प्रदेश भर के सभासदों द्वारा विधानसभा पर धरना, शिवपाल को भी सौंपाया ज्ञापन
*राजीव यादव सहित जसवंतनगर के दर्जनों सभासद धरने में शामिल
EditorFebruary 8, 2024
फोटो:- सभासद गण सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से भेंट करते हुए तथा ज्ञापन देते सभासद
________
जसवंतनगर(इटावा)। बुधवार को उत्तरप्रदेश सभासद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज इंसान के नेतृत्व में सात सूत्रीय माँगो को लेकर विधानसभा लखनऊ के सामने प्रदेशभर से आये हजारों सभासदो ने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में जो मांगे की गई है, उनमें नगर पंचायत और नगर पालिका के सभासदों को उनके कार्यकाल में अपने वार्ड के विकास के लिए 50 लाख रुपए की राशि जारी करने का अनुरोध के साथ उन्हें 15000 रुपए प्रतिमाह मानदेय और 5 हजार माह पेंशन की मांग की गई है।
नगर पालिका और नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव प्रथा लागू की जाए। उपाध्यक्ष पद सृजित किया जाए। इसके अलावा प्रत्येक सभासद को रोडवेज बसों में निशुल्क सुविधा दी जाए। इसके अलावा आकस्मिक स्थिति में प्रत्येक सभासद के परिवार को 20 लाख रुपए प्रदान किया जाए नगर पालिकाओ में 74वां और 77 वा संविधान संशोधन लागू कराया जाए।
धरना के बाद जसवंतनगर नगर पालिका के वरिष्ठ सभासद राजीव यादव के नेतृत्व में पूनम पाण्डेय, रेखा कुशवाहा,सुधीर यादव ,सतीश यादव,हेमू शाक्य,दिलीप दिवाकर,रामखिलाड़ी,संजय चक,अंकित कुमार चक,कमलप्रकाश पाल, संजीव यादव,मोनू झा,सुनील कुमार,सचिन कठेरियाआदि ने अपने जसवंतनगर विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के लखनऊ आवास पर पहुंचकर मुलाकात की । उन्हे उक्त ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि सभासदों की सात सूत्रीय मांगों को सदन में रखें,जिससे सभी प्रदेश भर के सभासदों की माँगे सरकार तक पहुचें।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
EditorFebruary 8, 2024