नशा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होना चाहिए

इटावा। विद्यार्थी कल्याण हेतु संगठन अधिकारों की ताकत के पदाधिकारियों ने शिक्षा के मंदिरों-स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय में कार्य के घंटो के दौरान धूम्रपान करने वाले शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाही करने हेतु मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर विक्रम राघव जी को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति जी ने बताया कि शिक्षण परिसर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा इस तरह की असामाजिक गतिविधि की जाती है तो इसका विद्यार्थियों के मस्तिष्क पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है अतः इस पर गंभीरता से विचार करते हुए रोक लगानी चाहिए। ज्ञापन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल, प्रदेश सचिव जयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष सूर्यभान सिंह, जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष देवेंद्र राज सिंह, जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला सचिव दीपांशु गुप्ता, श्याम सिंह, बृजेश कुमार सदस्य, उदयप्रताप उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button