*नीलामी की विज्ञप्ति* इटावा 06 फरवरी, 2024 – अध्यक्ष नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट) जनार्दन प्रसाद यादव ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि नीलामी के उपरांत बची हुई नई दीवानी परिसर में स्थित हलवाई की दुकान,

*नीलामी की विज्ञप्ति*
इटावा 06 फरवरी, 2024 – अध्यक्ष नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट) जनार्दन प्रसाद यादव ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि नीलामी के उपरांत बची हुई नई दीवानी परिसर में स्थित हलवाई की दुकान (Subject to final outcome of auction dated:-05.01.2024) लाई चना की दुकान एवं दस न्यायालय कक्ष भवन परिसर में स्थित फोटो स्टेट की दुकान, लाई चना का स्टॉल, पान का खोखा, कैन्टीन, फल-जूस की अस्थायी दुकान व साइकिल/दो पहिया वाहन स्टैण्ड, इटावा की नीलामी वित्तीय वर्ष 2024-2025 (01.04.2024 से 31.03.2025) के लिये दस न्यायालय, कक्ष भवन के सभागार में दिनांक 13.02.2024 को अपरान्ह 4.30 बजे की जायेगी। जिस व्यक्ति को उपरोक्त ठेका लेना हो वह उक्त दिनांक, समय व स्थान पर माननीय जिला जज, इटावा द्वारा अनुमोदित शर्तों के अधीन बोली बोलने हेतु उपस्थित हों। फल व जूस की स्टॉल, पान का खोखा, लाई- चना की स्टॉल हेतु रूपये 2000/- की सुरक्षा धनराशि तथा फोटो स्टेट की दुकान, दो पहिया वाहन/साइकिल स्टैण्ड एवं कैन्टीन के लिये रूपये 10,000/- की सुरक्षा धनराशि नकद देय होगी, समस्त बोली दाताओं को बोली बोलने से पूर्व दिनांक 13.02.2024 को दोपहर 12.00 बजे तक जमानत के रूप में अग्रिम जमा करना होगा, जो बोली समाप्ति पर नियमानुसार वापस की जायेगी। ठेके में अधिकतम बोलीदाता को नीलामी के पश्चात तुरन्त बोली की सम्पूर्ण धनराशि का 50 प्रतिशत जमा करना होगा। नीलामी बोली स्वीकार या अस्वीकार करने का सर्वाधिकार माननीय जिला जज, इटावा को सुरक्षित रहेगा। ठेका 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिये दिया जायेगा। प्रत्येक बोली बोलने वाले व्यक्ति को एक नीलामी फार्म भरकर सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त स्थायी निवास प्रमाण पत्र/आधार कार्ड सहित नजारत में जमा करना होगा नीलामी फार्म रूपये 100/- मूल्य पर नजारत कार्यालय में दिनांक 13.02.2024 दोपहर 12.00 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं एवं स्वीकृत शर्तों की जानकारी केन्द्रीय नाजिर, नजारत जजी, इटावा से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button