बजट में व्यापारी समाज की अनदेखी की गई- आलोक
इटावा। शहर के एक होटल मे व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में व्यापारी समाज की अनदेखी की गई है किसी भी प्रकार की राहत व्यापारी समाज को बजट में नहीं दी गई है।
जीएसटी लगाते समय सरकार ने वादा किया था की सभी लोकल टैक्स समाप्त कर दिए जाएंगे परंतु व्यापारियों की लंबे समय से चल रही मांग मंडी शुल्क समाप्त नहीं किया गया है जबकि दिल्ली में बिहार आदि राज्यों में मंडी शुल्क नहीं है जिससे हमारे राज्य का व्यापार अन्य प्रदेशों में जा रहा है प्रदेश सरकार को मंडी शुल्क तत्काल समाप्त कर देना चाहिए प्रदेश सरकार द्वारा इस बजट में व्यापारियों पर लगाया जा रहा जलकर समाप्त नहीं किया गया है जबकि 99ः दुकानों में पानी के कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है हम लोग पेयजल वाटर जग सप्लाई करने वालों से खरीद कर ले रहे हैं इससे व्यापारी समाज को दोहरी मार पड़ रही है माननीय मुख्यमंत्री जी को इस विषय को संज्ञान में लेकर नगर पालिका नगर निगम नगर पंचायत द्वारा दुकानों पर लगाए जाने वाला जलकर समाप्त किया जाना चाहिए था। बैठक में महामंत्री रिषी पोरवाल, प्रदीप यादव, योगेश पांडे, कामिल कुरैशी, भारतेंद्र भारद्वाज, रियाज अहमद, अर्चना कुशवाहा, राहत हुसैन रिजवी, कामरान खां, अनूप प्रजापति, हिमांशु गुप्ता, मुश्तकीम राइन, अशोक जाटव, अनिल दिवाकर, जैनुल आबदीन, बल्लू मंसूरी, बर्षा दुबे, साकिर.हुसैन, रेनू शुक्ला, अल्ताफ अहमद, अर्चना अग्रवाल, सोनी यादव, विपिन दुबे, अशोक यादव, विपिन यादव, इश्तियाक कुरैशी, अकिंत यादव, गिरीराज अग्रवाल, आदि दर्जनों व्यापारी नेता मौजूद रहे।