लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा का सफाया करेगी: रामगोपाल
EditorFebruary 5, 2024
फोटो :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जसवंत नगर क्लब में वार्ता करते हुए
_______
जसवंत नगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने कहा है किलोक सभा चुनावों में इस बार समाजवादी पार्टी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से जिन प्रत्याशियों को टिकट दी जा रही है ,वह भारतीय जनता पार्टी को न केवल टक्कर देंगे, बल्कि अपनी अपनी सीटों पर भारी विजय भी हासिल करेंगे। हमारा लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में सफाया करना है।
श्री यादव रविवार शाम यहां “जसवंत नगर क्लब” में आयोजित चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हैंवरा के वरिष्ठ क्लर्क सुरेंद्र सिंह यादव उर्फ बाबूजी के पुत्र के तिलकोत्सव एवं पुत्री के विवाह उत्सव में पधारे थे। जिस समय वह इस समारोह में पधारे, भारी वर्षा हो रही थी फिर भी वह अपने अधीनस्थ रहे सुरेंद्र सिंह के कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे और एक घंटा से ज्यादा उन्होंने समय दिया। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव कई वर्षों तक चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर तैनात रहे हैं और सुरेंद्र सिंह उनके अधीनस्थ कार्यालय क्लर्क थे।
प्रोफेसर रामगोपाल ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दी है, जिन सीटों पर उसके प्रत्याशी उतरेंगे, उन सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन तथा उनकी क्षमता का आकलन भी कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा की हालत हर जगह खराब है और उसके वर्तमान सांसदों ने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, इस वजह से भाजपा अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ताच्युत करना हमारा लक्ष्य है। क्योंकि उत्तर प्रदेश से ही दिल्ली का रास्ता तय होता है ।उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही एक सशक्त और विशाल जनाधार वाली पार्टी है, जो भारतीय जनता पार्टी को न केवल कड़ी टक्कर देने में सक्षम है, बल्कि उत्तर प्रदेश में उसके सफाए का रास्ता भी प्रशस्त करेगी।
इस समारोह में पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, कार्तिकेय यादव समेत कई हस्तियों ने हिस्सा लिया। प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद यादव, प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश चंद यादव,जसवंत नगर क्लब के मालिक अमन यादव, प्रधान चंदगीराम यादव, राजवीर सिंह बाबा, प्रत्यूष तिवारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉक्टर फतेह बहादुर सिंह आदि के अलावा जिले भर के अनेक शिक्षा संस्थानों के प्रबंधक प्राचार्य और शिक्षक गण उपस्थित हुए।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorFebruary 5, 2024