लखनऊ विश्वविद्यालय में अराजक तत्वों द्वारा समाजवादी चिंतक डॉ0 राममनोहर लोहिया की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में आज समाजवादी छात्र सभा ने सभा की
लखनऊ विश्वविद्यालय में अराजक तत्वों द्वारा समाजवादी चिंतक डॉ0 राममनोहर लोहिया की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में आज समाजवादी छात्र सभा ने सभा क। इसके साथ ही समाजवादी छात्र सभा ने पीडीए पंचायत भी आयोजित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूजा शुक्ला थी।
छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में अगर महापुरूषों की मूर्तियों की रक्षा नहीं हो सकती है तो विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा कैसे हो सकती है? यह सबसे बड़ा सवाल है। विश्वविद्यालय की फीस बढ़ा दी गयी है। पढ़ा-लिखा नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। सरकार के पास नौजवानों को देने के लिए नौकरी नहीं हैं। नौजवान इस बार भाजपा सरकार को हटा कर समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाने का काम करेगा।
कार्यक्रम में राकेश कुशवाहा, कांक्षी सिंह, इकाई अध्यक्ष दार्शनिक धीरज, तौकिल गाजी, अमित यादव, प्रेम प्रकाश, अंकुर यादव, अखिलेश यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, फरहान, हिमांशु, गौरव, मनीष सिंह, अर्पित पटेल, रोहित वर्मा, इरफान अहमद, अक्षय मण्डल, मोहित यादव, अमर पाल सिंह, रविन्द्र यादव रूद्र, मोहित कुमार, अमर सिंह, विक्रम यादव, अमरजीत सिंह, लकी यादव, अंकुर सिंह, रूस्तम सिंह यादव समेत सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहे।