सैनिक समाज सेवा संगठन में फ़ौजी सुनील सुनिल वरे को बनाया गया कार्यकारिणी सदस्य

माधव संदेश /संवाददाता।

रायबरेली, सैनिक समाज सेवा संगठन उत्तर प्रदेश एवं पूरे भारत में लगातार संगठन के विस्तार हेतु का कार्य चल रहा है और बहुत कम समय में संगठन ने अपनी एक अलग पहचान बना ली । संगठन के विस्तार के कार्य में सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी जी ने फ़ौजी सुनिल वरे जी निवासी नाशिक महाराष्ट्र को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी से नवाजा गया । हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप संविधान और संगठन के विधि विधान के साथ निष्ठां और ईमानदारी के साथ समाजहित में काम करेंगे। फ़ौजी सुनिल वरे जी निवासी नाशिक महाराष्ट्र को कार्यकारिणी सदस्य बनने पर छेत्र में ख़ुशी कि लहर जग उठी और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमोहन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार, राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.) एस बी यादव जिला महासचिव, कैप्टन दल बहादुर यादव Retd , जिला सचिव रायबरेली फ़ौजी देश कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्षडलमऊ अनिल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सरेनी श्रीराम यादव, विधानसभा अध्यक्ष ऊंचाहार श्री राम मौर्य व आदि संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की । फ़ौजी सुनिल वरे जी निवासी नाशिक महाराष्ट्र को कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने पर संगठन के सदस्यों ने बधाई दी बधाई देने वालो में कैप्टन राम सिंह यादव , धनंजय यादव, रामनंद, संतोष यादव,राजेश सिंह अवधेश सिंह अवधेश पाल एवं संगठन के आदि सदस्यों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button