इटावा जसवंत नगर थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी, सुनी फरियादियों की समस्याएं

सुबोध पाठक

जसवंतनगर: बलरई थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में एसएसपी सहित अन्य अफसर पहुंचे। कोई भी फरियादी अपनी समस्या लेकर नहीं पहुंचा।
बलरई थाना में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रेजेश कुमार सिंह ने थाने का निरीक्षण किया। साफ सफाई व रखरखाव के निर्देश भी दिए। उन्होंने अपराध रजिस्टर आदि की भी जांच की। जसवंतनगर थाना में भी एसएसपी पहुंचे। जहां दो फरियादियों की जमीनी समस्याओं को सुना। साथ ही जल्दी समस्याओं का निस्तारण करने के संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए। वहीं महिला हेल्पलाइन डेस्क का एसएसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याओं का जल्दी निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी नन्दप्रकाश मौर्य सीओ राजीव प्रताप सहित थानाध्यक्ष चंद्र देव और पुलिस उपनिरीक्षक व कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button