इटावा। भगवान को लेकर हमारे मन में कई प्रकार की डर की भावना घर दी गई है सच्चाई तो यह है कि हमें उनमें मात-पिता तुम मेरे शरण गहूं में किसकी भावना से प्रेरित होकर उनसे अपनी बयथा कहनी चाहिए उक्त प्रवचन नुमाइश पंडाल में 550 वर्ष उपरांत अयोध्या में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रकल्पों को समर्पित आयोजित श्री राम कथा में पूज्य कौशल जी महाराज ने दिए उन्होंने श्री रामचंद्र जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान राम जैसा शासक पिता की आज्ञा पालक मर्यादा पुरुषोत्तम आज तक नहीं हुआ

भक्त नरसी की कथा का वर्णन किया पुत्री की ससुराल से आया भात का पत्र द्वारकाधीश के चरणों में रखकर नरसी भगत गाने लगे अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी है नंद नंदन बांके बिहारी उनकी अर्जी कुछ सुना उनकी पुत्री के लिए जो भात की व्यवस्था की उसे इटावा की जनता से बेहतर कोई नहीं जानता इटावा के प्रत्येक दुकान ढाबा घर-घर में आधार चौतन्य जी द्वारा गया नरसी भात खूब सुनने को मिलता है

इनसेट

-श्री राम कथा उद्घाटन अफसर पर बोले प्रदेश सरकार के मंत्री

इटावा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उद्घाटन का जश्न मनाने के अमेरिका मॉरीशस के मंदिरों में श्रामायणश् का जाप किया जाएगा। यह पहल 22 जनवरी को होने वाले श्प्राण प्रतिष्ठाश् समारोह का हिस्सा है। मॉरीशस सरकार ने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए हिंदू सार्वजनिक कार्यालय के कर्मचारियों के लिए दो घंटे के अवकाश की घोषणा की है पूरा विश्व भगवान राम कितना प्रतिष्ठा के समय दिवाली मनाने जा रहा है इटावा वीडियो का सौभाग्य है कि इस पुलिस अवसर पर आप सबके साथ हमें भी आचार्य पूज्य कौशल जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा का रस पान करने का अवसर मिलेगा उक्त उदगार उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने राम कथा का दीप जलाकर उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किया। इस अवसर पर पूज्य कौशल महाराज, दिव्य प्रेम सेवा मिशन संरक्षक डॉ. आशीष गौतम, सदर विधायका सरिता भदोरिया, राष्ट्रीय संयोजक दिव्य प्रेम सेवा मिशन ट्रस्टी राघवेंद्र सिंह, राष्ट्रीय संयोजक दिव्य प्रेम सेवा मिशन संजय चतुर्वेदी, दिव्य प्रेम सेवा मिशन युवा शक्ति राष्ट्रीय संयोजक जयवीर सिंह, कथासंयोजक रामकुमार चौधरी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कराया।

Related Articles

Back to top button