लगातार पड़ रही भीषण ठंड के बाद भी नगर पंचायत डलमऊ के अधिकारियों को ठंड का एहसास नहीं हो पा रहा
माधव संदेश संवाददाता
डलमऊ रायबरेली लगातार पड़ रही भीषण ठंड के बाद भी नगर पंचायत डलमऊ के अधिकारियों को ठंड का एहसास नहीं हो पा रहा है जबकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि भीषण ठंड से बचने के लिए अलाव एवं रेन बसेरा की सुविधा में कोताही न बरती जाए रैन बसेरे की बात की जाए तो नगर पंचायत द्वारा डलमऊ गंगा तट पर डाल देव पार्क में महिला एवं पुरुष को रात्रि में ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है लेकिन वही मुराई बाग कस्बा डलमऊ क्षेत्र का बड़ा व्यवसायिक केंद्र होने के बाद भी यहां पर रैन बसेरे की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे राहगीरों को ठिठुरन भरी ठंड में रात व्यतित करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है वही नगर क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर अलाव की उचित व्यवस्था न होने के चलते लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है सुबह तड़के हुई बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई है ऐसे में अलाव की सुविधा न होने के चलते लोगों ने ठंड से बचने के लिए कूड़े के ढेर को जलाकर ठंड से बचने का जुगाड़ किया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डलमऊ आरती श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डल पार्क में रैन बसेरा की सुविधा की गई तथा चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं।