शीतलहर से गौवंश को बचाने के मद्देनजर पालिका अध्यक्ष ने चैक की गौ शाला

फोटो :- गौशाला चेक करते पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी
________
जसवंतनगर(इटावा)। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय द्वारा गोवंशों की रक्षा और गौशालाओं के रखरखाव के उचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी , अवर अभियंत रविंद्र सिंह के साथ लुदपुरा के पास स्थित पालिका संचालित गौशाला का औचक निरीक्षण किया ।
उन्होंने गोवंश के शीत लहर से बचाव से संबंधित व्यवस्था देखी और दुरुस्त व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए। भूसा चारा आदि की व्यवस्थाएं भी चैक की। गौ शाला में व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं। फिर साफ सफाई व्यवस्था और सुचारू करने के निर्देश दिए। नगर में आवारा घूमने वाले गौवंशों को गौ शाला में लाने के भी निर्देश दिए
अधिशाषी अधिकारी ने कहा की गौवंश को सर्दी से बचाव के प्रबंध में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पार्क भूमि भी चैक की
_________
पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी द्वारा पार्क निर्माण हेतु सिसहाट पहुंचकर भूमि का भी निरीक्षण किया गया। उक्त स्थल पर पार्क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु अवर अभियंता को निर्देश दिए गए।
_____
*वेदव्रत गुप्ता