मान्यता प्राप्त विद्यालयों की हुई सघन चेकिंग, कक्षाओं के संचालन का निरीक्षण

  *ए बी एस ए पंहुचे आधा दर्जन स्कूलों में   *मान्यता चैक की गई, कारण बताओं नोटिस जारी

फोटो:- एक मान्यता प्राप्त स्कूल में चेकिंग करते खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा
____
   
जसवंतनगर (इटावा)। मान्यता प्राप्त जूनियर और प्राइमरी स्कूलों की गुरुवार को सघन चेकिंग की गई। उनमें मान्यता अनुरूप कक्षाओं के संचालन तथा उनके मान्यता अभिलेखों को चैक किया गया।

 खण्ड शिक्षा अधिकारी  अलकेश सकलेचा  द्वारा  यह अभियान चलाया गया।बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार और प्रवक्ता विमल कुमार ने बताया है कि खंड शिक्षा अधिकारी आधा दर्जन से ज्यादा  ऐसे  विद्यालयो में चेकिंग को पहुंचे।
उन्होंने रामचंद्र मैमोरियल मलाजनी, शैलेन्द्र स्मारक मलाजनी, आदर्श गुरुकुल विद्यालय, लक्ष्मी सरस्वती विद्यालय के अतिरिक्त शंकरलाल विद्यालय नगला हरिचंद चैक किए।         इस अभियान के दौरान जिन स्कूलों में मान्यता के अतिरिक्त कक्षाएं संचालित पाई गई उन विद्यालयो के संचालकों से कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये गए है।जिन विद्यालयों की मान्यता रिनुअल शेष है, उनको तत्काल रिनुअल करवाने के निर्देश दिए गए हैं। 
     इसके अतिरिक्त एबीएसए ने सख्त निर्देश दिया कि समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबन्धक “यूं डाइस पर पोर्टल” पर स्कूल का प्रोफाइल, टीचर माड्यूल,स्टूडेंट्स डाटा आगामी दो दिन में पूर्ण करके लोड करें। जो विद्यालय इस कार्य में शिथिलता बरतेंगे उनकी मान्यता रद्द करने की संस्तुति उच्चाधिकारियों को कर दी जायेगी।
    निरीक्षण के दौरान ब्लाक जसवंतनगर के लेखाकार विमल कुमार, अभिषेक शुक्ला भी साथ रहे। उन्होंने बताया जिस भी मान्यता प्राप्त विद्यालय को यूं डाइस पोर्टल पर कार्य करने में समस्या आ रही हो, वह ब्लाक संसाधन केंद्र जसवन्तनगर पर आकर समस्या निस्तारित कर सकते है।
______
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button