राहुल गुप्ता के चौथी बार नगर सपा अध्यक्ष बनने पर बधाईयां, शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त
*शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी हैं *डिंपल के चुनाव में महत्वपूर्ण रोल अदा किया
Madhav SandeshDecember 19, 2023
फोटो:- राहुल गुप्ता का अभिनंदन करते हाजी मोहम्मद अहसान, मजरुल्लाह लड्डन
जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी ने अपने अभेद्य गढ़ और स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव तथा शिवपाल सिंह यादव के गृह नगर जसवंत नगर की कमान एक बार फिर से राहुल गुप्ता के हाथों में सौंपी है ।उन्हें चौथी बार जसवंत नगर का अध्यक्ष बनाया गया है।
नगर के उद्यमियों में शुमार राहुल गुप्ता स्थानीय हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक होने के साथ-साथ लायंस क्लब जसवंत नगर के अध्यक्ष भी हैं। वह शुरू से ही पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेहद विश्वास पात्र और करीबी रहे हैं।
समाजवादी पार्टी से कुछ दिनों के लिए जब शिवपाल सिंह यादव अलग हुए थे, तब राहुल गुप्ता सपा के नगर अध्यक्ष थे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठन के बाद उन्हें शिवपाल सिंह ने जसवंत नगर अध्यक्ष बनाया था। उनके साथ युवाओं की एक बेहद मजबूत टीम है, जो पार्टी के संगठन और विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए मजबूती और दृढ़ता से काम करती रही है।
राहुल गुप्ता जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के भी करीबी हैं। लोकसभा के उपचुनाव में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए काफी मजबूती से काम किया था। जसवंत नगर कस्बा से उन्हे रिकॉर्ड तोड़ विजय दिलवाई थी। इन सभी कारणों की वजह से वह अध्यक्ष पद के निर्विवाद व्यक्तित्व थे।
मंगलवार को जब राहुल गुप्ता को जसवंतनगर का पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई, तो पार्टी जनों में हर्ष की लहर दौड़ गई।उन्हें बधाइयां देने का तांता लग गया। स्वयं राहुल गुप्ता ने अपनी नियुक्ति को लेकर हाई कमान विशेष कर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ,राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव , नरेश उत्तम पटेल और जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य के बबलू आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा है वह निरंतर 17 वर्षों से नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और आगे भी इस जिम्मेदारी को संगठन की मजबूती के साथ निभाएंगे।
वरिष्ठ सभासद राजीव यादव ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर सूचना देते उन्हें बधाई दी और उनके चौथी बार अध्यक्ष बनने पर अपनी शुभकामनाएं देते कहा कि वह कंधे से कंधा मिलाकर उनका पार्टी की मजबूती में उनका साथ देंगे।पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने भी उन्हें उनकी नियुक्ति पर गर्म जोशी से बधाई दी।
पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व सभासद और विधायक प्रतिनिधि रहे हाजी मोहम्मद अहसान ने मजरुल्लाह लड्डन के साथ पहुंचकर राहुल गुप्ता को फूल मालाओं से लाद दिया।
राहुल गुप्ता को बधाई देने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रोफेसर बृजेश यादव,अनुज मोंटी यादव, शिवपाल सिंह यादव के विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव, ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, राजीव गुप्ता बबलू, विनोद यादव, विनय पांडे, आशुतोष टोनू यादव,गोपाल गुप्ता,अशोक क्रांतिकारी,रामवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, अनुजप्रताप सिंह यादव, अमन यदुवंशी, डॉक्टर अनिल पोरवाल,अतुल बजाज, खन्ना यादव, बल्लू यादव, रसीद जफर,अंकुर जैन, आलोक गांगलस ,सभासद हेमू शाक्य, प्रमोद कुमार, सुधीर यादव, दिलीप कुमार, शेष कुमार यादव बिल्लू, देवेंद्र यादव, मोहम्मद फैजान, के अलावा मोहम्मद जहीर , निजाम साइकिल वाले आदि शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी में चुने गए अनिल प्रताप सिंह यादव, विद्याराम यादव,सत्यवती यादव, चंद्र मोहन यादव राजकुमार चक, सर्वेश दिवाकर, मनीष जाटव आदि ने भी राहुल गुप्ता को अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी।
सभी बधाई देने वालों ने पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव तथा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर का आभार व्यक्त किया है।
______
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshDecember 19, 2023