आयुष ने ग्रामीणों को समझाईं मोदी सरकार की योजनाएं

 

इटावा। प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत के संदेश को लेकर देश भर में ग्राम पंचायत स्तर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही संकल्प यात्रा भरथना विधानसभा क्षेत्र के बकेवर मंडल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेघूपुर व इंद्राउसी में पहुंची जहां जनसभा का आयोजन किया गया।

संकल्प यात्रा सभा को मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता आयुष राज ने ग्राम वासियों को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत देश में 9 करोड़ 60 लाख से ज़्यादा मुफ़्त कनेक्शन गरीब पात्रों को वितरित किये गये हैं और आयुष्मान भारत योजना के तहत अनेक लोगों को पाँच लाख तक के मुफ़्त इलाज का लाभ मिल रहा है,कहा जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की है। इस मौके पर रथ यात्रा द्वारा बताई जा रहीं योजनाओं के बारे में ग्रामीणों ने जानकारी हासिल की। संकल्प यात्रा सभा में सचिव ग्राम पंचायत, कृषि विभाग,उधान विभाग, स्वास्थ विभाग के अधिकारी, प्रधान व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा मंडल महामंत्री अरविंद ऋषिश्वर, भाजपा नेता बबलू त्रिपाठी, ऋचा मिश्रा, रजत तिवारी, धर्मेश बाजपेयी, बृजेश मिश्रा, ज़िला व मण्डल के पदाधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button