घर की लक्ष्मी हैं बेटियाँ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इटावा। इटावा महोत्सव प्रदर्शनी पंडाल में रविवार को घर की लक्ष्मी हैं बेटियां कार्यक्रम आयोजित हुआ। जो नौ वर्गों में हुई, जिसमें 50 से अधिक स्कूलाें के शिशु वर्ग से लेकर स्नातक व परास्नातक वर्ग की करीब साढ़े सात सौ से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में पोस्टर व अल्पना बनाओ प्रतियोगिता के अलावा दुल्हन की मेहंदी छात्राओं ने अपने हाथों से लगाई। इस दौरान शिुश वर्ग की फैंसी ड्रेस व सामूहिक नृत्य के साथ रंगारंग प्रस्तुति दी। पंडाल में बैठे अतिथियों ने तालियां बजाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की सराहना की। प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में एक, स्लोगन समेत दो वर्गोे में, अल्पना, समूह नृत्य की दो वर्गों के अलावा मेहंदी, पोस्टर और स्नातक व परास्नातक वर्ग की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।
शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन जिला प्रभारी कमलावती सिंह ,पूर्व विधायक भर्थना सावित्री कठेरिया, अखिल भारतीय महिला शक्ति एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा पटेल, विभाग प्रचारक यशवीर, जिला प्रचारक शिवम, जिला संघ चालक राजेंद्र सिंह के अलावा प्रदर्शनी समिति के पदाधिकारी कई स्कूलों के प्रधानाचार्य आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज के बालिकाओं के एनसीसी के छात्रा कैडेट ने स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. ज्योति वर्मा ने अतिथियों का बैज लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। बताया कि सभी प्रतिभागी छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार भी वितरित किया गया ।
कार्यक्रम में मनोरमा वर्मा, आंचल, जागृति, उज्जवल पटेल, मुनिराज, अमृषा पटेल ,एडवोकेट अश्वनी कुमार, ममता कुशवाहा, शालिनी वर्मा,सुशीला चतुर्वेदी, संतोष कुमारी, मुकेश बाबू, अनुपम कौशल, आलोक पाल ,एडवोकेट अश्वनी कुमार,आशुतोष आदि ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शुभा श्रीवास्तव, कल्पना वशिष्ठ व पुष्पा वर्मा ने अदा की। कार्यक्रम का कुशल संचालन जागृति वर्मा ने किया।