*गुरु तेग बहादुर ओवर ब्रिज की सर्विस रोड खुलवाने की मांग..*
*गुरु तेग बहादुर ओवर ब्रिज की सर्विस रोड खुलवाने की मांग..
*गुरु तेग बहादुर ओवर ब्रिज की सर्विस रोड खुलवाने की मांग..*
*इटावा !!* स्थानीय व्यापारियों एंव निवासियों की मांग पर आज गुरु तेगबहादुर ओवरब्रिज के बगल में पुराने बस स्टैंड रोड को जोड़ने वाली सर्विस रोड खुलवाने को लेकर आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल सिटी मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय सिंह से मिला, व्यापारियों एंव स्थानीय निवासियों का कहना था कि इस सर्विस रोड के बन्द होनें से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लोगों को बहुत चक्कर लगाना पड़ रहा है, इस रोड पर जाम का कारण सरकारी जमीनों पर लगे तिब्बती बाजार सहित अन्य अनाधिकृत रूप से लगे बाजार है, उनको न हटाकर आम रास्ते को रोकना कतई उचित नहीं है,
प्रतिनिधि मंडल नें मांग की है इस सर्विस रोड को खोला जाये तथा अनाधिकृत बाजार हटाये जायें,जब तक बजार नहीं हटते तब तक प्रशासन या तो इस सर्विस रोड पर वनवे व्यवस्था लागू कर दे जिससे चार पहिया वाहन एक तरफ से चल सकें या कम से कम दो पहिया वाहनों के लिए रास्ता खोल दी जाये,
सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया है कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उचित निर्णय लिया जायेगा प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, जिलाकोषाध्य कामिल कुरैशी, बरिष्ठ शहर उपाध्यक्ष साकिर भाई,जिलाउपाध्यक्ष बंटी मंसूरी, सचिन कठेरिया, इरशाद मेव,युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी आदि शामिल रहे।
*
*इटावा !!* स्थानीय व्यापारियों एंव निवासियों की मांग पर आज गुरु तेगबहादुर ओवरब्रिज के बगल में पुराने बस स्टैंड रोड को जोड़ने वाली सर्विस रोड खुलवाने को लेकर आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल सिटी मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय सिंह से मिला, व्यापारियों एंव स्थानीय निवासियों का कहना था कि इस सर्विस रोड के बन्द होनें से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लोगों को बहुत चक्कर लगाना पड़ रहा है, इस रोड पर जाम का कारण सरकारी जमीनों पर लगे तिब्बती बाजार सहित अन्य अनाधिकृत रूप से लगे बाजार है, उनको न हटाकर आम रास्ते को रोकना कतई उचित नहीं है,
प्रतिनिधि मंडल नें मांग की है इस सर्विस रोड को खोला जाये तथा अनाधिकृत बाजार हटाये जायें,जब तक बजार नहीं हटते तब तक प्रशासन या तो इस सर्विस रोड पर वनवे व्यवस्था लागू कर दे जिससे चार पहिया वाहन एक तरफ से चल सकें या कम से कम दो पहिया वाहनों के लिए रास्ता खोल दी जाये,
सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया है कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उचित निर्णय लिया जायेगा प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, जिलाकोषाध्य कामिल कुरैशी, बरिष्ठ शहर उपाध्यक्ष साकिर भाई,जिलाउपाध्यक्ष बंटी मंसूरी, सचिन कठेरिया, इरशाद मेव,युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी आदि शामिल रहे।
*