पुलिस-पब्लिक सामंजस्य के लिए बनवाया गया हाईवे चौराहा पर “पुलिस पॉइंट”

फोटो:- जसवंतनगर हाईवे चौराहा पर बनाया गया पुलिस पॉइंट
_____
जसवंतनगर(इटावा)। पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने, साथ ही जरूरत पर पुलिस की फौरी उपलब्धता के लिए यहां नगर के हाईवे चौराहा पर एक पुलिस पॉइंट की स्थापना की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जसवंत नगर के क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान द्वारा इस प्वाइंट का चयन और निर्माण कराया गया है। यहां 24 ×7 घंटे पुलिस का कोई न कोई कर्मी उपलब्ध रहेगा।
थाना प्रभारी जसवंतनगर कपिल दुबे ने बताया है कि नेशनल हाईवे पर जसवंतनगर में ओवर ब्रिज के नीचे से जो चौराहा गुजरता है, उस चौराहा पर स्थापित इस प्वाइंट का प्रयोग पुलिस के साथ सामंजस्यता के मद्देनजर काफी प्रभावी साबित होगा। इस चौराहा से नगर में आने जाने वालों का आगमन होता है। यह प्वाइंट यहीं पास में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के लिए भी सुरक्षा की दृष्टि से काफी प्रभावी होगा। रोडवेज की बसें भी इसी प्वाइंट के दोनों और आकर रुकती हैं और सैकड़ो यात्री उतरते और चढ़ते हैं।
क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर यह चयनित प्वाइंट नागरिकों की हर संभव मदद का प्वाइंट साबित होगा तथा इसे पुलिस के पास उपलब्ध आधुनिक संपर्क सुविधाओं से भी संबद्ध किया जायेगा।
*वेदव्रत गुप्ता
_____