*मा0 न्यायालय में फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0 से परिवाद वाद दायर करने वाले फर्जी वकील सहित 02 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

*मा0 न्यायालय में फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0 से परिवाद वाद दायर करने वाले फर्जी वकील सहित 02 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।*
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
जनपद मथुरा निवासी वादी रुपचन्द्र पुत्र जगजीत सिंह द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 13.04.2023 को एडवोकेट दीपक यादव रजिस्ट्रेशन नं0 1781/2006 द्वारा मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी एक्ट इटावा के यहां उसके विरुद्ध एक परिवाद दायर किया था । जब वादी द्वारा उक्त एडवोकेट के रजिस्ट्रेशन नं0 का सत्यापन किया गया तो उक्त रजिस्ट्रेशन नं0 किसी अन्य वकील के नाम पजींकृत था तथा वकालतनामा पर अंकित मो0 नं0 भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज था । बार काउन्सिल ऑफ उत्तरप्रदेश इलाहाबाद में भी उक्त रजिस्ट्रेशन नं0 से कोई वकील दर्ज नही है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 78/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण:-*
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्तों जनपद मथुरा में उनके घर से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. सीताराम पुत्र दीवान सिंह निवासी सुखदेवबुर्ज थाना बलदेव मथुरा उम्र 52 वर्ष
2. प्रतीक पुत्र सीताराम निवासी सुखदेवबुर्ज थाना बलदेव मथुरा उम्र 21 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 78/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि थाना सिविल लाइऩ जनपद इटावा
*आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 78/2023 धारा 420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन इटावा
2.मु0अ0सं0 131/2022 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना बलदेव जनपद मथुरा
3.मु0अ0सं0 294/21 धारा 3 प्रिवेन्शन आफ डेमेज टु पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट व 430 भादवि थाना बलदेव जनपद मथुरा
4.मु0अ0सं0 17/19 धारा 469 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना बलदेव जनपद मथुरा
5.मु0अ0सं0 278/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
*पुलिस टीम-* निरीक्षक यशवन्त सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, उ0नि0 ललित कुमार मय टीम ।

Related Articles

Back to top button