सपा नेता को पित्र शोक, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
माधव संदेश संवाददाता
रायबरेली। के० डी० जगदीशपुर के नाम से चर्चित युवा सपा नेता कुलदीप यादव के पिता राज बहादुर यादव का बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी उन्हें कुछ दिन पहले ब्रेन हैमरेज हो गया था जिसके बाद रायबरेली जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 7 दिसंबर की देर रात उनका निधन हो गया। स्व. राज बहादुर यादव रायबरेली जिला अस्पताल में कर्मचारी थे एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। सेवा निवृत्त होने के बाद उनका अधिकतम समय समाजसेवा में व्यतीत होता था। उनके निधन के बाद शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाने व मृत आत्मा के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, राही क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र बहादुर यादव, न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के संस्थापक शशिकांत शर्मा, सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, सपा नेता रामे यादव, अखिलेश माही, रंजीत यादव, बबलू यादव, प्रांतीय सपा नेता आर.पी. राजन, मो. साहिल, राहुल निर्मल बागी, अनिल यादव गप्पू स्वराज इंडिया पार्टी के जिलाध्यक्ष राम विलास यादव, पत्रकार अनुभव स्वरुप यादव, पत्रकार शशिकपूर, डॉ. सुनील कुमार यादव, व्यवसायी प्रेम कुमार यादव, अतुल प्रधान अनुज दरियापुर अमित यादव, बबलू, नरेंद्र मटिहा सौरभ, प्रमोद यादव प्रधान जगदीशपुर, छोटेलाल पासवान अंकित सिंह सुधीर श्रीवास्तव, दीपू श्रीवास्तव इत्यादि ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी व दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सम्बल प्रदान किया।