बाल कल्याण समितियों की बैठकें पहली बार 6 से शुरू फोटो-04

इटावा। नगरीय क्षेत्रों में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित वार्ड बाल कल्याण व संरक्षण समितियों की बैठकें पहली बार 6 दिसंबर से शुरू होंगीं।

यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि मिशन वात्सल्य के अंतर्गत देख रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले तथा विधि विरुद्ध कार्यों में लिप्त बच्चों के संरक्षण, कल्याण व पुनर्स्थापना को सुनिश्चित करने हेतु इटावा, भरथना, जसवंतनगर के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र इकदिल, बकेवर व लखना में नवगठित वार्ड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की अनिवार्य रूप से प्रत्येक त्रैमास में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों के माध्यम से वार्ड क्षेत्र के समस्याग्रस्त परिवारों में रह रहे बच्चों को उचित संरक्षण व्यवस्था हेतु आवेदन जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को अग्रसारित कराए जाएंगे।

बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि वार्ड स्तरीय इन समितियों में वार्ड सभासद को अध्यक्ष, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सदस्य व क्षेत्रीय लेखपाल को सदस्य सचिव तथा एएनएम, आशा कार्यकत्रियों, संबंधित वार्ड के प्राथमिक स्कूल के बीएसए द्वारा नामित अध्यापक एवं वार्ड के सम्मानित अभिभावक पुरुष व महिला भी सदस्य बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को इन वार्ड स्तरीय बैठकों की शुरुआत इटावा से होगी। प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में बैठकें आयोजित होती रहेंगीं जो 2 फरवरी तक चलेंगीं। इस हेतु संबंधित विभागों को सूचना व अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button