इटावा! के. के. डिग्री कॉलेज, इटावा में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल व के. के. कॉलेज, इटावा के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री विजय शंकर वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री ओंकार नाथ वर्मा, डॉ प्रभात द्विवेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे। इस मेले में देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने पंजीकृत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिय। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अपने कहा कि जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उनको मेरी ओर से बधाई, लेकिन जिनका चयन नही होता है उन्हें धीरज के साथ सफलता के लिए संघर्ष की जरूरत है, सफलता निश्चित ही मिलेगी। प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह ने कहा कि पहली बार इतने वृहद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। ये हम लोगो के लिए हर्ष का विषय है, आगे भी हम लोग छात्र छात्राओं के हितार्थ ऐसे आयोजन करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शिवराज सिंह यादव ने किया। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले 1100 छात्र छात्राओं में से 417 का अंतिम चयन व 597 को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।

 

Related Articles

Back to top button