इटावा 30 नवंबर, 2023- अपर जिला जज सचिव जिला विवेक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव प्रथम ने अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में एवं माननीय

इटावा 30 नवंबर, 2023- अपर जिला जज सचिव जिला विवेक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव प्रथम ने अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में एवं माननी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री चवन प्रकाश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा में कार्यरत पराविधिक स्वयंसेवकगण के प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय कार्यकम का आयोजन ए०डी०आर० भवन, जनपद न्यायालय परिसर, इटावा में किया गया। जिसमें समस्त तहसीलों के पराविधिक स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में श्री अंकुर यादव सहायक विकास अधिकारी, श्री अमित कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, श्री दिनेश कुमार पर्यवेक्षक, श्री राकेश कुमार अधिशाषी अभियन्ता, डा० श्वेता यादव मानसिक रोग विशेषज्ञ, श्री विवेक कुमार मधेसिया सहायक आचार्य, श्री अभिषेक त्रिपाठी मध्यस्थ अधिवक्ता व श्री विद्याराम भारती मध्यस्थ अधिवक्ता द्वारा दिनांक 28, 29 व 30/11/2023 को पराविधिक स्वयंसेवकगण को सूचना अधिकार अधिनियम 2005, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, मोटर व्हिकल अधिनियम 1988, वृद्धों के अधिकार, काउंसलिंग एवं मध्यस्थता, लोक अदालत, प्ली ऑफ बारगेनिंग, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, दिव्यांगों व किन्नरों के अधिकारों, एचआईवी व एड्स संकमित व्यक्तियों के अधिकारों, पॉक्सो अधिनियम 2012, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन व आपदा ग्रसितों को विधिक सहायता, देह व्यापार व अनैतिक व्यापार से संबंधित प्रावधानों के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि आज दिनांक नवम्बर 30, 2023 को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन माननीय जनपद न्यायाधीश श्री चवन प्रकाश द्वारा अपने कर कमलों से पराविधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित कर किया गया। उक्त अवसर पर श्री चवन प्रकाश द्वारा उपस्थित पराविधिक स्वंयसेवकों को प्रशिक्षण का लाभ जनसामान्य तक उनको विधिक सहायता उपलब्ध कराने व जनजागरूकता फेलाने के संबंध में अधिक से अधिक किया जाये जिससे कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 का उद्देश्य पूर्ण हो सके।

Related Articles

Back to top button