इटावा! बसरेहर इलाके में नहर के रास्ते भटक कर मगरमच्छ पहुच गया।
लुहिया नहर में मगरमच्छ देखने के बाद स्थानीय लोगो मे हड़कम्प मच गया। नहर में मगरमच्छ आने की सूचना लोगो ने वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे नमामि गंगे योजना के जिला परियोजना अधिकारी संजीव चौहान और वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी बसरेहर अमित कुमार, वन क्षेत्राधिकारी चंबल सेन्चुरी के के त्यागी, सेक्सन फारेस्ट ऑफिसर भानु प्रताप और स्कॉन टीम के समन्वय अजय कुमार और टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद नहर में उतर के मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। संजीव चौहान ने बताया कि नहर के रास्ते भटक कर मगरमच्छ इस इलाके में पहुच गया था। पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई पांच फीट से ज्यादा थी और वजन 70 किलो के आसपास था। पकड़े गए मगरमच्छ को प्रभागीय निदेशक वन अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में सुरक्षित उसके प्राकृतिक वास चंबल नदी में छोड़ दिया गया।