Madhav SandeshNovember 16, 2023
फोटो:- राष्ट्रीय कुश्ती के लिए चयनित रिशी कुमार का अभिनंदन करते प्रधानाचार्य समेत हिंदू विद्यालय के शिक्षकगण
जसवंतनगर (इटावा) ।जनपद के जसवंतनगर इलाके में प्रतिभाएं जन्म लेती रहती हैं और कहीं न कहीं देश में नाम रोशन करती हैं। अनेक खेल प्रतिभाएं भी यहां जन्मी है, जिन्होंने जसवंत नगर को गौरवान्वित किया है।
इस बार जसवंत नगर के हिंदू विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के इंटरमीडिएट कक्षाओं के एक छात्र ने अपना नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय कबड्डी- 2023 में प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त किया है।
छात्र रिशी कुमार सैनी कस्बे के मोहल्ला लुधपुरा का निवासी है। वह हिंदू विद्यालय में 12वीं साइंस का छात्र है। हाल ही में शिवली नेशनल इंटर कॉलेज, आजमगढ़ में आयोजित हुई प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र रिशी कुमार के उम्दा प्रदर्शन से प्रभावित चयन कर्ताओं ने उसे राष्ट्रीय कबड्डी खेलने के लिए चयनित किया है।
रिशी कुमार के उम्दा कबड्डी खिलाड़ी के रूप में विकसित होने के बारे में जानकारी देते हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया है कि जनपदीय माध्यमिक विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दिनों जब हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में हुआ था ,तो उसके खेल से प्रभावित होकर उसे जनपदीय कबड्डी टीम में चयनित किया गया था। फिर मंडलीय कबड्डी में उसने प्रतिभाग किया। यह मंडलीय प्रतियोगिता ऋषि भूमि इंटर कॉलेज सौरिख, कन्नौज में आयोजित हुई थी, जिसमें भी उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उसे कानपुर मंडल की टीम में शामिल किया गया था । उसने फिर प्रदेशीय प्रतियोगिता में भाग लिया, यह प्रतियोगिता शिवली नेशनल इंटर कॉलेज आजमगढ़ में पिछले हफ्ते 7 से 10 नवंबर तक आयोजित हुई, जिसमें उसके उम्दा प्रदर्शन के चलते उसे राष्ट्रीय कुश्ती में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है।
रिशी कुमार को राष्ट्रीय कबड्डी में खेलने का मौका मिलने पर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में हर्ष की लहर फैल गई।कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ,मुख्य पीटीआई कौशलेंद्र यादव ,शिक्षक गण डॉक्टर अनिल पोरवाल संजीव कुमार समेत सभी शिक्षकों और उसके कॉलेज के साथियों ने उसका मालाएं पहनकर भव्य स्वागत तथा शुभकामनाएं प्रदान की।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshNovember 16, 2023