भतौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय से चोरों ने साफ किया हजारों का सामान

फोटो:- स्कूल की तोड़ी गई खिड़की और तोड़ा गया दरवाजे का कुंडा
जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के ग्राम भतौरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में दीपावली छुट्टियां के दौरान चोरों ने चोरी करते हुए हजारों का सामान साफ कर दिया। स्कूल छुट्टियां को लेकर 11 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक बंद था।
चोर स्कूल से चार गैस सिलेंडर ,चार सीलिंग पंखे ,एक रेडियो ,दो प्रेशर कुकर, 8 एलईडी बल्ब, 80 स्टील ग्लास, दो एल्युमिनियम के भगौने तथा वाई-फाई सिस्टम चोरी कर ले गए हैं।
स्कूल के प्रधानाध्यापक मुस्तकीम अहमद ने चोरी की घटना को लेकर प्रार्थनापत्र खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा को देते हुए उनसे थाना जसवंत नगर में उपरोक्त चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने का अनुरोध किया है।
____
*वेदव्रत गुप्ता*