सेवा निवृत पालिका कर्मी को पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने विदाई दी

फोटो:- सेवानिवृत सुभाष चंद्र को प्रतीक चित्र भेंट करते पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार और सभासदगण
जसवंतनगर(इटावा) नगर पालिका परिषद के बुधवार को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी सुभाष चंद्र यादव को बड़े धूमधाम से विदाई समारो ह के साथ विदा किया गया।।
पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने सेवानिवृत्त पत्र के साथ श्री राधे कृष्ण का चित्र भेंट कर उनके सुखमय जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। समारोह मे मौजूद रहे विधायक प्रतिनिधि अजेन्द्र सिंह गौर, विश्वनाथ प्रताप सिंह (सोनू भैया), वरिष्ठ सभासद राजीव यादव ने सुभाष चंद्र के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब उनकी कमी कार्यालय में काफी महसूस की जाएगी तथा उनकी सीट सूनी लगेगी।
इस अवसर पर मौजूद सभासदों और पालिका के कर्माचारियों ने भी बारी बारी से पुष्प माला पहनाकर अलग अलग उपहार भेंट किए। इस विदाई समारोह में बैंड-बाजों के साथ पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारी सुभाष चंद्र यादव को पालिका परिसर से बस स्टैंड तक विदा किया।
सेवानिवृत्त सुभाष चंद्र यादव पालिका में लिपिक के पद पर कार्यरत थे।वह प्रधानमंत्री योजनाओं, पेंशन, राशन कार्ड आदि से नगर के लोगों को लाभ दिलाते रहे हैं।
___वेदव्रत गुप्ता