टूटी हुई पुलिया का नहीं हो रहा निर्माण
इटावा। शहर के जिन्नातो बाली मस्जिद के पास पुलिया कई दिनों से से टूटी हुई है। जिसकी शिकायत कटरा शमशेर खान की सभासद अंजुम वारसी के प्रतिनिधि अफजाल वारसी ने कई बार संम्बधित अधिकारियों से अनुरोध किया कि पुलिया को ठीक कराने के लिए आदेश पारित परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है जिस के कारण वार्डवासियो में रोष व्यापत है। लोगों का कहना है कि कई बार सभासद से इसको ठीक कराने के लिए कहा था और उन्होंने सभी वार्डवासियों को आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक पुलिया पर कोई भी कार्यवाही नही हुई है। शिकायत करने वालों में फरमान गोलू, जुनैद, आसिफ, मोहसिन, इस्लाम, राहुल मु. जाहिद, कल्लू मौजूद रहे।