नवरात्रि को लेकर जैन और सनातन धर्म अनुयायियों ने लुधपुरा में बटबाया भंडारा

   फोटो:- देवी भंडारा वितरित करते प्रवीण जैन पिंटू एवं अन्य भंडारा आयोजक
 

  जसवंतनगर(इटावा)। चल रहे शारदीय नवरात्रियो को लेकर सोमवार को यहां नगर के लुधपुरा जैन मंदिर के सामने एक विशाल सामूहिक भंडारे का आयोजन  किया गया।

   इस भंडारे की खास बात यह थी कि इसमें जाति धर्म के बंधन तोड़ते इसका आयोजन किया गया था।  सनातन धर्म अनुयायियों के साथ-साथ इस आयोजन में जैन धर्म के अनुयायियों का विशेष योगदान था।
     सोमवार को शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन था। सबसे पहले लुधपुरा के हिंदू और जैन अनुयायियों ने लुधपुरा स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर जाकर देवी की पूजा अर्चना की। बाद में बनवाये गये भंडारे का भोग लगाया। इसके बाद सामूहिक रूप से भंडारे का वितरण शुरू हुआ, जो सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। राह चलते लोगों को पूड़ी ,सब्जी, हलवा का वितरण किया गया।भंडारा ग्रहण कर लोग जय माता का नारा लगा रहे थे।
      इस विशाल देवी भंडारे में पत्रकार वेद व्रत  गुप्ता, हनुमंत यादव प्रधान, अजय जैन ,छोटे फौजी ,प्रवीन जैन ( पिंटू),सूरज सिंह शाक्य,  निक्की जैन, विक्की जैन ,अक्षत जैन, नैतिक जैन, बल्ले जैन, प्रदीप जैन ,फौजी हार्डवेयर आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
_____
   *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button