जसवंतनगर में आज निकलेगी भगवान गणपत की शोभायात्रा

फोटो – प्रथम पूज्य भगवान गणेश
____
जसवंत नगर (इटावा)। देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले गौरी पुत्र “भगवान गणेश की शोभायात्रा” गुरुवार12 अक्तूबर को यहां नगर में निकाली जाएगी। इसी के साथ आगामी 22 दिनों तक यहां चलने वाले रामलीला महोत्सव की विधिवत शुरुआत हो जाएगी।
यहां का रामलीला महोत्सव डेढ़ सौ वर्षो से भी ज्यादा पुराना है मगर मगर गणेश शोभायात्रा की शुरुआत लगभग 40 वर्षों पूर्व की गई थी।
गणेश शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार तथा संयोजक जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू ने बताया है कि गणेश शोभायात्रा शाम 7:00 बजे से इंडस्ट्रियल एस्टेट स्टेट, रेल मंडी जसवंत नगर से भव्य झांकियां के साथ आरंभ होगी।इसके बाद परंपरागत ढंग से पूरे नगर में इसका भ्रमण होगा। उन्होंने बताया है कि गणेश शोभायात्रा लुधपुरा, नदी पुल रोड , मुख्य बाजार, बस स्टैंड चौराहा और इसके बाद परंपरागत रूप से नगर के अन्य मोहल्लों में भ्रमण करती केला देवी मंदिर पर आकर संपन्न होगी।
*वेदव्रत गुप्ता
____