जन्मदिन से लौट रहीं दो कारें भिड़ी, तीसरी कार की टक्कर से युवक की मौत

फोटो:- आपस में भिड़ गई दो कारें हाईवे पर खड़ी हुई
____
___
जसवंतनगर(इटावा)।सोमवार रात हाईवे प दो कारे आपस में भिड़कर क्षतिग्रस्त हो गईं। इस भिडंत में एक युवक की मौत हो गई । कुछ को मामूली चोटें आईं हैं।
दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट रही एक ‘एक्सयूवी’ कार UP75T1010 व हुंडई ‘वरना’ कार में सवार दोस्त हाईवे स्थित मलजनी के पास गुजर रहे थे। इसी दौरान दोनों कारों के बीच आपसी भिडंत हो गई। इसे देखने के लिए हुंडई वरना सवार मुकुल तिवारी पुत्र नीरज तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी चौगुर्जी थाना सिविल लाइन उतरा, तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने मुकुल तिवारी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके अन्य साथी, जो कार में बैठे थे मामूली घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
*वेदव्रत गुप्ता*
____