टीचर्स कॉलोनी में विराजित गणपति को लगाया गया छप्पन भोग

फोटो:- वेदव्रत गुप्ता के यहां विराजित गणपति के छप्पन भोग में पहुंचे पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, अजेंद्र गौर आदि तथा सभासद गण
____
_____
जसवंतनगर(इटावा) शुक्रवार को सायंकाल मुहल्ला लुधपुरा टीचर्स कॉलोनी में जसवंत नगर के वरिष्ठ पत्रकार वेदव्रत गुप्ता के यहां गौरी पुत्र गणेश महोत्सव के छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में नगर भर के श्रद्धालु गण गौरी गणेश की पूजा अर्चना और छप्पन भोग के दर्शन करने पहुंचे। 56 भोग का यह आयोजन इतना विहंगम था कि लोग दंग रह गए।
उल्लेखनीय है कि श्री गुप्ता के यहां हर वर्ष गणेश जी विराजित कराये जाते हैं और एक दिन उनका 56 भोग लगाया जाता है इसके प्रति लोगों का आकर्षण हर वर्ष रहता है
में छप्पन भोग के इस कार्यक्रम सम्मिलित होने नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, ब्लाक प्रमुख अनुज यादव मोन्टी , अजेन्द्र सिंह गौर, राजीव बबलू गुप्ता, सभासदगण दिलीप कुमार, संजीव यादव, कमल प्रकाश के साथ अनुज प्रताप सिंह, श्रेयस मिश्रा, ऋषि मिश्रा भी पहुंचे। जिन्होंने बारी-बारी से बप्पा जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
____
*सूरज शाक्य , लुधपुरा
____