मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बांटे गए पात्रों को प्रमाण पत्र

*विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी थे मुख्य अतिथि

जसवंत नगर(इटावा)। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मंगलवार को जसवंतनगर ब्लॉक क्षेत्र के 109 लाभार्थियों को आवासों के प्रमाण पत्र समाजवादी पार्टी  के क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि और पूर्व ब्लाक में अनुज मोंटी यादव ने समारोह पूर्वक वितरित किए।

     इस वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने की। आवास प्रमाण पत्र दिव्यांग जनों तथा अन्य कमजोर वर्गों के लोगों को, जब वितरित किए गए, तो उन्होंने सरकार की योजना की खुश होकर तारीफ की।
    मुख्य अतिथि अनुज मोंटी यादव ने इस अवसर पर कहा कि जसवंत नगर ब्लॉक क्षेत्र में वर्तमान ब्लॉक प्रमुख की अगुवाई में जमकर विकास काम किया जा रहे हैं । सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक के सभी अधिकारी  तन्मयता से जुटे हैं ।इसी वजह से आज इतनी बड़ी संख्या में लोगों को आवासों के प्रमाण पत्र मिल सके हैं।
    उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में जो योजनायें शुरू की गई थी, उन्हे ही वर्तमान सरकार आगे  बढ़ाकर  श्रेय ले रही है ।यह आवास योजना मूल रूप से अखिलेश यादव सरकार में शुरू की गई थी।
 सभी पात्रों को बारी बारी से प्रमाण पत्र बांटे गए।  यह सभी क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांवों और मजरों के निवासी थे।
    इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के प्रधान बीडीसी क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
*वेद व्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button