निर्माण के देवता’भगवान विश्वकर्मा’ की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

    *एक से बढ़कर एक झांकियां      *मशीनों, औजारों की पूजा

 फोटो:- भव्य रथ पर विराजित भगवान विश्वकर्मा, कमेटी के सदस्य, राधाकृष्ण और हनुमान जी की भव्य झांकियां
_________

जसवंतनगर (इटावा)। देवताओं के इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की जयंती नगर में रविवार को पूजा अर्चना और जोरदार शोभायात्रा के साथ मनाई गई।

       
रविवार को जयंती होने के कारण नगर की कई फैक्ट्रियों में मशीनें नहीं चली और उनकी पूजा अर्चना की गई। औजारों से काम करने वाली लोगों ने भी आज अपने औजारों की पूजा अर्चना की और भगवान विश्वकर्मा को याद करते उनसे आशीर्वाद की याचना की।
       
विश्वकर्मा पूजा एवं शोभायात्रा समिति ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभा यात्रा जी जी आई सी रोड से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड तक नगर भ्रमण की। रास्ते में भगवान विश्वकर्मा की जगह-जगह आरती उतारी गई तथा पुष्पवर्षा की गई। कई जगह शोभायात्रा का स्वागत भी किया गया।
   शोभायात्रा का शुभारंभ प्रदीप शर्मा संस्थापक हिंदू सेवा समिति द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी  द्वारा आरती करके किया गया। इस अवसर पर संरक्षक  जलधारी लाल झा, अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा,कोषाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, रामप्रकाश शर्मा आदि ने अतिथियों का अभिनंदन किया।
    शोभा यात्रा में भगवान  विश्वकर्मा एक सुसज्जित रथ पर विराजमान थे जबकि चार अन्य  झांकियां मे राम दरबार, राधा कृष्ण, भगवान शंकर और भगवान गणेश की झांकियां थीं। हनुमान जी की भव्य यात्रा भी दर्शनीय थी। इसके अलावा बैंड  धार्मिक ध्वनियां  बजाता चल रहा था।
सभासद मोनू शर्मा,हरिओम शर्मा, नरेंद्र बाबू शर्मा,चंद्र प्रकाश शर्मा,अनुरुद्ध शर्मा, रविंद्र शर्मा, योगेंद्र शर्मा, शिवस्वरूप शर्मा सैफई पीजीआई,विमल शर्मा, मनोज शर्मा ,अनिल शर्मा,विनय शर्मा ,प्रदीप शर्मा ,मनीष शर्मा, अवनीश शर्मा, गौरव शर्मा, अनुराग ओझा, हर्षित शर्मा ,कृष्णा शर्मा ,सचिन शर्मा ,हिमांशु शर्मा,गोविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
____
 फोटो:- भव्य रथ पर विराजित भगवान विश्वकर्मा, कमेटी के सदस्य, राधाकृष्ण और हनुमान जी की भव्य झांकियां
____

Related Articles

Back to top button