कोबरा घुसने से मोहल्ले के लोग दहशत में

 

लखना, इटावा। लखना कस्बे के मातन टोला में एक निर्माणाधीन मकान में जहरीला कोबरा घुसने से मोहल्ले के लोग दहशत में आ गये। कोबरा पूरे मकान में बेखौफ घूमता रहा। समाजसेवी लकी जौहरी व लकी किशोर पोरवाल सपेरा से कोबरा का रेस्क्यू कराकर सुरक्षित लखना वन रेंज के जंगल में स्वछंद विचरण के लिए छोड़ दिया। कस्बे के मातन टोला में राकेश पोरवाल के निर्माणधीन मकान में एक कोबरा घुस आया।

कोबरा मोहल्ला की मुख्य नाली के रास्ते से था। जिसे मोहल्ला के लोगों ने देखा तो भयभीत हो गए वहीं कोबरा स्वछंद विचरण करते हुए वहीं पड़ी ईंटों के ढेर में छुप गया। कोबरा सांप होने की सूचना पर समाजसेवी लकी जौहरी व लकी किशोर पोरवाल मौके पर पंहुचे और सपेरा को बुलाकर कोबरा का रेस्क्यू कराने के बाद वन रेंज अधिकारी प्रदीप कुमार की निगरानी में जंगल में स्वछंद विचरण के लिए आजाद कराया। वन रेंज अधिकारी ने बताया कि सर्प करीब सात फुट लंबा था। वह किंग कोबरा प्रजाति का था। कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button