आकाशीय बिजली गिरने से तीन पोल के इन्सुलेटर क्षतिग्रस्त

 

लखना, इटावा। तेज मूसलाधार बारिश के चलते कस्बा लखना के चकरनगर मार्ग पर बिजलीघर से आने बाली 11 हजार विधुत लाइन के तीन पोलों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन पोल के इन्सुलेटर क्षतिग्रस्त होने से कस्बा की आपूर्ति ढाई घंटे बाधित रही जिससे उमस भरी गर्मी में लोग खासे परेशान रहे। वहीं एक विधुत ट्रान्सफार्मर खराब होने से बच गया।

बुधबार की दोपहर करीब 11 बजे अचानक तेज बारिश होने के चलते आकाशीय बिजली लखना चकरनगर मार्ग पर बिजली घर से आने बाली 11 हजार की लाइन के तीन पोलों पर गिरी जिससे तीनों पोलों के इन्सुलेटर टूट गये। वहीं पास में लगे एक 250 केवीए का विधुत ट्रान्सफार्मर खराब होने से बच गया। इसके अलाबा दुबे ईट भट्टा के पास रह रहे आशीष राजावत के विधुत उपकरण भी फुक गये। इससे लखना कस्बा की आपूर्ति ठप्प हो गयी तेज चिलचिलाती धूप बारिश बन्द होने के बाद निकलने पर लोग उमस भरी गर्मी से व्याकुल दिखे तो वहीं एसडीओ भूप सिंह व जेई वीरेन्द्र सिंह ने लाइनमैन प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडेय, पप्पू पाल,महेन्द्र सिंह,रामबीर,इन्द्रेश गुप्ता के साथ पहुंचे और तीनों आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुए बिधुत पोलों के इन्सुलेटर बदलबाकर 2 बजकर 50 मिनट पर लखना कस्बा की आपूर्ति चालू कराई। इसके अलाबा ठाकुरान मुहाल में रेखा देवी शर्मा पत्नी संतोष शर्मा के मकान की छत इस आकाशीय बिजली के गिरने से चटक गयी जिससे वह व उनके पुत्र मोतीलाल शर्मा बाल बाल बच।

 

Related Articles

Back to top button