राष्ट्रपति द्वारा “आयुष्मान भव” के शुभारंभ का सीएचसी पर लाइव प्रदर्शन
*मानसिक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन
Madhav SandeshSeptember 13, 2023
मौजूद रहे।
____
फोटो:- कार्यक्रम का उद्घाटन करते भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता तथा इंसेंट में कार्यक्रम चलता हुआ
_____
जसवंतनगर (इटावा)। देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू द्वारा बुधवार को नई दिल्ली में शुभारंभ किए गए “आयुष्मान भव” कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ो लोगों को दिखाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका तथा सजीव प्रसारण का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि महेश गुप्ता ने आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता पर अपने उद्बोधन में चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण देश को स्वास्थ्य रूप से संपन्न बनाने के लिए आयुष्मान कार्ड योजना आरंभ की है।
सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया है कि राष्ट्रपति द्वारा आरंभ किए गए “आयुष्मान भव” कार्यक्रम में लोगों ने जाना कि आयुष्मान कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं?. तथा जिन लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके हैं, उनके आयुष्मान कार्ड शीघ्र ही पात्रता के आधार बनकर उन्हें वितरित किए जाएंगे। विभिन्न प्रकार के आयुष्मान भव योजना के तहत स्वास्थ्य मेले लगे जाएंगे, जो जो संचारी रोगों, क्षय रोगों आदि से संबंधित होंगे।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में जनपद मुख्यालय से आये मानसिक स्वास्थ्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने लोगों को चेताया कि नशीले पदार्थों के उपयोग से छुटकारा पाना जरूरी है। इसके अलावा डिप्रेशन, सुसाइड तथा अन्य मानसिक बीमारियां तथा अवसाद की स्थिति मानसिक रोगों के प्रमुख कारण हैं ।अतः इनसे छुटकारे के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय अवश्य ली जानी चाहिए। यहां स्वास्थ्य केंद्र तथा और जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेषज्ञ टीम मौजूद रहती है। इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर अविनाश कुमार ने भी संबोधित किया। इन दोनों कार्यक्रमों के दौरान डॉक्टर सुशील कुमार, डॉक्टर विकास, डॉक्टर वीरेंद्र, कम्युनिटी मैनेजर सुनील कुमार, स्वप्निल आदि मौजूद थे । कार्यक्रमों के दौरान सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshSeptember 13, 2023