जब हो गया सुलह समझौता तो आखिर थुलेंडी चौकी इंचार्ज को क्यों बदनाम कर रही है महिला

माधव संदेश/शिवम यादव

महाराजगंज रायबरेली सुलह समझौता के बाद राजरानी पत्नी रामकुमार निवासी मसंद खेड़ा मजरे पहनासा थाना बछरावां ने थुलेंडी चौकी इंचार्ज पर आखिर क्यों दिया उप जिला अधिकारी के यहां शिकायती पत्र यह बात क्षेत्र में इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है ।क्योंकि आखिर जब दर्जनों लोगों के सामने सुलह समझौता हो गया था कि कुएं का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा क्योंकि लगातार उसमें गंदा पानी जमा हो रहा था और वह पानी पीने योग्य बिल्कुल नहीं है। भारत देश जहां आज 21वीं सदी में जी रहा है तो वही महिला आखिर कुएं को बचाने पर क्यों तुली हुई है ।क्योंकि हर ग्राम सभा में सरकार ने हैंड पंपों की भरमार कर दी है और रिबोर के नाम पर या फिर हैंडपंपों के मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए सरकार ग्राम समाज में पानी की तरह बहती है कि लोगों को शुद्ध पेयजल मिले आज जब भारत उच्च शिखर पर पहुंच रहा है तो आखिर वह कौन लोग हैं जो कुएं का पानी पी रहे हैं दर्जनों सम्भ्रांत लोगों के सामने राजरानी एवं देशराज का फैसला इस शर्त पर हुआ था कि कुएं के ऊपर जाल लगवाया जाएगा एवं उसका सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा देश राज पिलर लगाकर जो छत डालेगा उसे पर कभी भविष्य में राजरानी के बिना सहमति के छत के ऊपर निर्माण नहीं करेगा या छत केवल कुएं के भीतर जाने वाली गंदगी एवं सुंदरीकरण के लिए होगी इसका फैसला दर्जनों ग्रामीणों के सामने हुआ था और साथ-साथ यह भी कहा गया था कि हिंदू मान्यता के अनुसार शादी एवं पूजा पाठ के लिए राजरानी एवं देशराज किसी भी व्यक्ति को पूजा पाठ के लिए नहीं रोकेंगे यही समझौता इस बार बात लिखा गया समझौता 5/ 9 /2023 को दोनों पक्ष की मौजूदगी एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ वही बाकायदा इसकी लिखा पढ़ी की गई और लोगों ने हस्ताक्षर के अलावा जो लोग हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे थे उन्होंने अंगूठा भी लगाया जिसके साक्ष्य प्रथम पक्ष और द्वितीय पक्ष के पास मौजूद है फिर भी सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चलाने वाले केवल न्यायप्रिय चौकी इंचार्ज शिव बाबू की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button