मिट्टी व चावल संग्रह हेतु अभियान चलाया जा रहा

इटावा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी- मेरा देश अभियान के निमित्त ग्रामीण एवं शहरी घरों से अमृत कलश में मिट्टी व चावल संग्रह हेतु 8 से 13 सितंबर तक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत भाजपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार जन-जन तक संपर्क कर रहे हैं। बसरेहर द्वितीय मंडल में मंडल अध्यक्ष विजय शाक्य की अध्यक्षता में विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत उपस्थित रहें।
जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत कर्री, बीना, सरसई हेलु, परौली रामायन, गणेशपुर में भ्रमण कर अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल का संग्रह किया व सरकारी विद्यालय, पंचायत भवन में लगाए गए प्रधानमंत्री के संदेश के शिला फलक के समक्ष ग्राम-वासियों को पंच प्रण में विकसित भारत के निर्माण का विराट लक्ष्य हो, गुलामी की हर सोच से मुक्ति हो, भारत की विरासत पर गर्व की भावना हो, देश की एकता और एकजुटता को निरंतर सशक्त करना हो, और अपने कर्तव्यों को सर्वाेपरि रखना हो की प्रतिज्ञा दिलवाई। कार्यक्रमों में मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष विजय शाक्य, महेश चंद्र, शिवकुमार राठौर, उमेश बाथम, प्रिंस राठौर, सर्वाेदय कठेरिया, सुदेश कठेरिया, प्रगति दिवाकर, आनंदपाल सिंह सहित मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button