लेखपाल की  फर्जी रिपोर्ट का खामियाजा भुगत रहे, फुलरई के चार किसान

   *मौके पर जमीन ही नहीं, फिर भी अवैध कब्जेदार      *किसानों से जुर्माना वसूली के लिए अमीन कर रहा उत्पीड़न

 फोटो:- फाइल फोटो परेशान। किसान
                        
   
 जसवंतनगर(इटावा) स्थानीय तहसील के अंतर्गत  ग्राम फुलरई के चार किसान एक लेखपाल की गलत रिपोर्ट के कारण परेशान है और उन पर बेवजह तहसीलदार ने जुर्माना लगा दिया है।
   तहसील में कार्यरत बार एसोसिएशन जसवंत नगर के सचिव सोमिल सक्सेना ने बताया है कि फुलरई गांव की भूमि संख्या 268मि रकवा 0.0040 हैक्टेयर खतौनी में बंजर के रूप में दर्ज है। 
 वहां के तत्कालीन  लेखपाल  ने 14 अगस्त 2018 को  गांव के रामसेवक और सिपाहीराम पुत्रगण लछमण, सुरेंद्र सिंह पुत्र राजाराम व जंगबहादुर पुत्र टीकाराम के विरुद्ध पृथक पृथक इस भूमि में 0.010हैक्टेयर भाग पर  डेरा  डालकर अवैध कब्जा करने की गलत रिपोर्ट तहसीलदार को प्रेषित की थी। 
    उपरोक्त किसानों के विरुद्ध तहसीलदार द्वारा नोटिस जारी करने के पश्चात किसानों के अधिवक्ता द्वारा आपत्ति व साक्षय तहसीलदार के न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत तहसीलदार ने प्रस्तुत आपत्ति व साक्षय को बिना जांचे पढे उपरोक्त किसानों के विरुद्ध 26 मई 22 को उपरोक्त फुलरई की भूमि संख्या सही संख्या व रकवा 268मि/0.0040 हैक्टेयर में प्रतियेक किसान पर गलत रकवा 268मि/0.040हैक्टेयर में से 0.010हैक्टेयर भाग पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाकर बेदखल करने व ग्राम सभा क्षतिपूर्ति धनराशि 5000 रुपए तथा निष्पादन व्यय 600 रुपए कुल पांच हज़ार छै सौ रुपये का जुर्माना आरोपित करने का एक पक्षीय आदेश किया था।          तहसील द्वारा अमीन के माध्यम से वसूली की सूचना जब किसानों को हुई तो सभी किसानों द्वारा  मुआयना करवाकर उपरोक्त लेखपाल की गलत रिपोर्ट  व गलत रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार द्वारा एक पक्षीय आदेश के विरुद्ध पुनर्स्थापना प्रार्थनापत्र दिया गया। इस पुनर्स्थापना प्रार्थनापत्र पर  अधिवक्ता द्वारा कई बार बहस होने के पश्चात भी किसानों के विरुद्ध हुए जुर्माने के आदेश से किसानों को राहत नहीं मिली  है और अमीन द्वारा उपरोक्त वसूली के लिए चारो किसानों को परेशान और उत्पीड़ित किया जा रहा है। 
 तथ्य यह है कि उपरोक्त   मौजा फुलरई की भूमि संख्या 268/2 का जब कुल रकवा 0.0040 हैक्टेयर है तो उपरोक्त किसानों द्वारा पृथक पृथक 0.010 हैक्टेयर भाग पर अवैध कब्जा किया जा सकता है? संबंध में उप जिलाधिकारी जसवंत नगर से जांच करवा कर किसानों को बेवजह के दंड से मुक्त करने की अपील की गई है।
___वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button