भारत विकास परिषद की “भारत जानो”परीक्षा में 99%बच्चे शामिल

    *भाविप मुख्य शाखा द्वारा आयोजित परीक्षा में 2600 बच्चे पंजीकृत     * पहले दिन चार केदो पर हुई परीक्षा सोमवार को 6 केदो पर होगी

   फोटो:-भारत विकास परिषद की भारत जानो प्रतियोगिता में ” चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज” कचोरा रोड में परीक्षा देते बच्चे
_______

जसवंतनगर(इटावा)।नगर की समाजसेवी संस्था “भारत विकास परिषद मुख्य शाखा” द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘भारत जानो प्रतियोगिता’ में पहले दिन 99% छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर पने शैक्षिक, सामाजिक और सामान्य ज्ञान को लेकर भाग्य आजमाया।

   भारत जानो प्रतियोगिता सितंबर अक्टूबर के महीना में पूरे प्रदेश में भाविप आयोजित करती है। जसवंत नगर में इस परीक्षा में इस बार लगभग 2600 बच्चे परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हुए है।
    यहां परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केदो की सुविधा के अनुसार 2 दिन का परीक्षा कार्यक्रम भाविप की स्थानीय मुख्य शाखा ने रखा है।
     रविवार को पहले दिन चार स्कूलों में परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें लगभग साढ़े ग्यारह सौ बच्चे पंजीकृत थे। सर्वाधिक 900 से ज्यादा बच्चे स्थानीय चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल अकैडमी के इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे।
    उसके बाद परीक्षार्थियों की दूसरे नंबर पर संख्या करीब सवा सौ मां नारायणी कॉलेज, कचोरा रोड  परीक्षाकेंद्र पर थी। नगर के कैस्थ स्थित राम जानकी इंटर कॉलेज में 60 बच्चों ने तथा गुरुकुल विद्यालय में 40 बच्चों ने परीक्षा दी।
    एक घंटे की इस भारत जानो प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र में 40 प्रश्न आए थे, जिन्हें बच्चों को1 घंटे में हल करना था। 
   परीक्षा केदो पर कॉलेजो के प्रधानाचार्य के अलावा शिक्षक गण विभिन्न कक्षों में ड्यूटी पर तैनात थे,वहीं भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर, डॉ स्वराज श्रीवास्तव, डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, राजीव माथुर, मनोज श्रीवास्तव, मधुर श्रीवास्तव ,विनोद श्रीवास्तव, बटेश्वरी दयाल प्रजापति आदि निरंतर परीक्षा केदो पर पहुंचकर फ्लाइंग स्क्वॉड के रूप में परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जुटे देखे गए।
               यह परीक्षा सोमवार को भीआयोजित होगी। जिसमे हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में 700 से ज्यादा बच्चे भाग लेंगे। इसके अलावा जाहर सिंह इंटर कॉलेज कुरसेना, प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल लुदपुरा में150 , ब्राइटनेड पब्लिक स्कूल कैस्थ में 400 तथा जीजीआईसी में 400 से ज्यादा बच्चे परीक्षा देंगे।
  भारत विकास परिषद के सदस्य गणों में अनुभव यादव ,अभिषेक यादव, अमरचंद शर्मा, गुड्डन चौरसिया,अशोक ठेकेदार आदि भी परीक्षाएं संपन्न कराने में जुटे देखे गये। 
  डॉक्टर स्वराज श्रीवास्तव ने बताया है कि लगभग 2600 बच्चों की लिखित परीक्षा होने के बाद क 15_20 दिनों में परिणाम घोषित किया जाएगा।  हर कॉलेज से दो-दो बच्चे चयन करके उनकी मौखिक परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद जूनियर और सीनियर स्तर के सर्वश्रेष्ठ मेरिट में चयनित दो-दो बच्चे प्रांतीय स्तर पर इस भारत जानो प्रतियोगिता में जसवंत नगर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
– वेदव्रत गुप्ता
_______
  

Related Articles

Back to top button