त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में आयी रौनक—- दुकानदार लाला

बकेवर इटावा। न्यूज ब्यूरो
जन्माष्टमी का पर्व आते ही बाजार में एक फिर रौनक बढ़ गई है। कस्बा बकेवर लखना के मुख्य जगहों पर लगी राधा-कृष्ण की मूर्तियों से बाजार सज गए हैं। लोगों ने जन्माष्टमी त्योहार मनाने के लिए अभी से खरीददारी शुरू कर दी है।
सप्ताह भर पहले रक्षाबंधन के पर्व पर बाजार में चारों ओर चहल पहल दिख रही थी। कस्बा के मुख्य स्थानों पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ देखी जाती थी। रक्षाबंधन जाते ही बाजार में दो चार दिन के लिए सन्नाटा छा गया, लेकिन जन्माष्टमी का पर्व आते ही बाजार में फिर से रौनक लौटने लगी है। दुकानों के बाहर से भिन्न-भिन्न तरह की मूर्तियों को लाकर बाजार को सजाना शुरू कर दिया। खासतौर से बाजार में राधा-कृष्ण की मूर्तियों कई तरह की दिखाई पड़ रही है, जो 20 रुपए से लेकर 500 तक बाजार में बिक रही है।

स्थानीय दुकानदार रिषभ हरीओम‌ लाला ने बताया कि उसकी दुकान में कन्हैया जी, गणेश जी, शंकर, सांईबाबा समेत कई मूर्तियां है। इसके साथ ही जन्माष्टमी पर झांकी सजाने के लिए झालर, गुब्बारा व कई तरह की चाइनीज आइटम हैं। जन्माष्टमी पर्व पर झांकी सजाने के लिए लोगों ने अभी से खरीदारी करना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button