विद्युत खंभे में आया करंट, नवयुवक किसान की मौत।
जसवंतनगर(इटावा) क्षेत्र के नगला नरिया गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही की चलते एक नवयुवक किसान की मौत हो गई।
उक्त गांव निवासी किसान नीलेश कुमार पुत्र स्व रामनारायण राठौर बुधवार सुबह आवारा जानवरों से फसल बचाने के लिए खेत पर गया हुआ था, तभी विद्युत के लिये लगी खेच में आ रहे करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया गांव के खेतों में कई जगह विद्युत खंभों को सीधा रखने के लिए जो खेच लगाई गई है, इनपर इंसुलेशन नही किया गया है जिसकी वजह से कई बार ऐसी घटनाएं घटित होती हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग के अफसरों को सूचित किया गया है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता