जसवंतनगर पुलिस ने सात अभियुक्तों को एक साथ जेल भेजा _____

फोटो:- गिरफ्तार किए गए कुछ अभियुक्त गण
_____
जसवंतनगर (इटावा)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जसवंत नगर पुलिस ने रविवार को सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो फरार चल रहे थे।
थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि इन गिरफ्तार किए गए फरार वारंटियों में अशोक कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम नगला जुलाहा, इकराम और अनवर पुत्रगण मोहम्मद हनीफ निवासीगण मोहल्ला कटरा विलोचियान, जसवंतनगर ,बृजेश चंद्र पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम रुकनपुरा, बबलू उर्फ शैलेंद्र पुत्र महावीर सिंह ,आनंद कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासीगण नगला पसी और सतीश उर्फ मस्ते निवासी ग्राम पिपरैदी थाना जसवंत नगर शामिल है। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार के बाद न्यायालय पेश किया है।
_____
फोटो:- गिरफ्तार किए गए कुछ अभियुक्त गण